प्रोटेरिअल कंपनी के ठेका मजदूरों की हड़ताल जारी; भीषण गर्मी से तीन मजदूर बेहोश

0

3 जुलाई। हरियाणा के मानेसर स्थित प्रोटेरिअल कंपनी ने ठेकेदार के साथ मिलकर कंपनी के अंदर ठेका मजदूरों की जारी हड़ताल के दौरान धरनास्थल की लाइट और पंखा काट दिया है। कमरे के अंदर भीषण गर्मी और उमस की वजह से तीन मजदूर बेहोश होकर गिर गए, जिन्हें सेक्टर 3 के ईएसआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गौरतलब है कि विगत 30 जून को 2.30 बजे बी शिफ्ट शुरू होने के साथ प्रोटेरिअल कंपनी के ठेका मजदूर हड़ताल में कंपनी के अन्दर बैठ गए थे। पिछले एक साल से संघर्ष में रहे ठेका मजदूर काम की सुरक्षा, बेहतर वेतन और स्थायी काम पर स्थायी रोजगार के लिए लड़ रहे हैं।

इसकी प्रतिक्रिया में प्रबंधन मजदूरों को लगातार परेशान कर रहा है। ओवरटाइम करने का दबाव बनाना, काम की जगह बदलना इत्यादि प्रबंधन के पुराने पैंतरे रहे हैं। इस क्रम में बीते 29 जून को प्रोटेरिअल प्रबंधन ने 5 मजदूरों की एकाएक बी शिफ्ट बदलकर ए शिफ्ट कर दी। मजदूरों ने इस मनमानी पर सवाल खड़ा किया, और अचानक शिफ्ट बदलने से इनकार कर दिया। जब वे मजदूर नियमित रूप से बी शिफ्ट में काम करने आए तो उनका गेट बंद कर दिया गया। अपने साथियों के प्रतिरोध में ए शिफ्ट के मजदूर काम रोक कर अन्दर बैठ गए और बी शिफ्ट के मजदूर भी उनके साथ शामिल हो गए। सी शिफ्ट के श्रमिक गेट के बाहर धरने पर बैठे हैं।

(‘मेहनतकश’ से साभार)

Leave a Comment