बहाली की माँग को लेकर मजदूरों के आश्रितों का प्रदर्शन

0

13 जुलाई। धनबाद में अनुकंपा पर बहाली की माँग को लेकर 506 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे झमाडा मजदूरों के आश्रितों ने 13 जुलाई गुरुवार को प्रबंधन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी की। प्रबंधन से जल्द आश्रितों की बहाली की प्रक्रिया पूरी करने की माँग भी की। उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर बहाली प्रक्रिया शीघ्र पूरी नहीं हुई, तो तमाम आश्रित महारैली निकाल कर राज्य सरकार और माडा एमडी का पुतला फूंकने का काम करेंगे।

आंदोलनकारी मेहराबुल अंसारी ने मीडिया के हवाले से बताया कि झमाडा प्रबंधन की ओर से आश्रितों को पिछले ड़ेढ वर्ष से ठगने का काम किया जा रहा है। पिछले दिन सभी आश्रितों द्वारा प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने का फैसला किया गया था। उसी फैसले के तहत आज गुरुवार को आंदोलन किया गया। उन्होंने बताया कि अब आंदोलनकारी जाग गए हैं, और प्रबंधन को हमारी माँगें पूरी करनी होंगी, वरना यह आंदोलन और उग्र रूप धारण करेगा।

Leave a Comment