27 जुलाई। फरीदाबाद में इंकलाबी मजदूर केंद्र और परिवर्तनकामी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में गुड़गांव, उत्तराखंड के हरिद्वार, काशीपुर, रामनगर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, पंतनगर, उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूँ, बलिया तथा हरियाणा के कैथल में जुलूस-प्रदर्शन व पुतला दहन हुए और हमलावर आरएसएस-भाजपा के गुंडों की गिरफ्तारी की माँग बुलंद हुई। विदित हो, कि इंकलाबी मजदूर केंद्र और परिवर्तनकामी छात्र संगठन द्वारा मणिपुर हिंसा के खिलाफ जुलूस के दौरान बीते 23 जुलाई को हरियाणा के फरीदाबाद में लोहे की राड व डंडों से कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया था।
इस हमले में इंकलाबी मजदूर केंद्र के तीन कार्यकर्ता नीतेश, दीपक और संतोष गंभीर रूप से घायल हो गये थे। विभिन्न संगठनों ने इसके विरोध में गुड़गाँव में लघु सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन कर हरियाणा के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में माँग की गई कि इस हमले में शामिल गुंडा तत्वों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, और इन्हें बचाने की कोशिश कर रहे पुलिस अधिकारियों के साथ ही राज्य के माहौल को खराब कर रही आरएसएस-भाजपा जैसी हिंदू फासीवादी ताकतों पर सख्त कार्रवाई की जाए। विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन देने में इंकलाबी मजदूर केंद्र, मजदूर सहयोग केंद्र, संयुक्त किसान मोर्चा, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र एवं बेलसोनिका यूनियन से जुड़े लोगों ने भागीदारी की।