सामाजिक कार्यकर्ता बिमल धर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

0

28 जुलाई। दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में 28 जुलाई को समाजवादी समागम के महामंत्री अरुण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित सभा में सामाजिक कार्यकर्ता बिमल धर (दादा) को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

देशभर से आए बिमल धर के साथियों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि यारों के यार थे,भले ही वे कोलकाता के थे परंतु वे दिल्ली के जिस गेस्ट हाउस में रहते थे, वह देशभर के साथियों के लिए दिन रात खुला रहता था। जहां आने वाले सभी साथियों के लिए सभी व्यवस्थाएं बिमल धर जी करते थे।

वे जनता पार्टी, जनता दल और समाजवादियों के सभी कार्यक्रमों में तन मन धन से सक्रिय सहयोग किया करते थे।

सांसद दानिश अली ने कहा कि आज के समय में जब नेताओं और कार्यकर्ताओं की दूरी बहुत बढ़ गई है, हमें बिमल धर जी जैसे नेताओं की बहुत याद आती है।

समाजवादी समागम के महामंत्री अरुण श्रीवास्तव ने दादा को सबका दोस्त बतलाते हुए कहा कि वे पार्टियों में बिना पद लिये कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए महत्त्वपूर्ण बने रहे।

जनता दल (यू) के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री जावेद अली ने कहा कि जनता परिवार के कार्यक्रमों को आयोजित करने तथा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सदा याद रखा जाएगा।

अलीगढ़ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष वाहिद हुसैन ने कहा कि मैं सबसे पहले बिमल धर जी से पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी के यहां मिला था। वे सदा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे।

पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने बिमल धर की पारिवारिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए बताया कि दिल्ली में अलग-अलग घोटालेबाजों के पोल खोल राष्ट्रीय सम्मेलन कराने में दादा ने बढ़-चढ़ कर सतत योगदान किया। वे जनता दल के बिखर जाने के बाद भी जनता परिवार को एकजुट करने के लिए सतत प्रयास करते रहे।

समाजवादी नेत्री मंजू मोहन जी एवं लोकतांत्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान की डॉ मीनाक्षी सखी ने कहा कि वे सदा कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में साथ दिया करते थे।दिल्ली साझा मंच के संजय कनौजिया, जेपी फाउंडेशन के प्रो शशि शेखर प्रसाद सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक नेता डॉ. संतप्रकाश, किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय सचिव शशि भूषण, लोकतांत्रिक राष्ट्रनिर्माण के राकेश रफ़ीक़, नशा मुक्ति अभियान के सुशील खन्ना, वाराणसी से आए किसान नेता चौधरी राजेंद्र, छत्तीसगढ़ के दिलीप कौशिक, कांग्रेस के नेता नवीन चंद्र शर्मा, धर्मेन्द्र आदि ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment