31 जुलाई। झारखंड के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी बोकारो ताप विद्युत केंद्र(बीटीपीएस) के बी प्लांट के डिसमेंटल कार्यों में स्थानीय को रोजगार देने सहित 14 सूत्री माँगों को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को हिन्द मजदूर किसान यूनियन के बैनर तले प्लांट का गेट 5 घंटे तक जाम रखा। मजदूरों व कर्मियों को अंदर जाने से रोका गया। इससे आंदोलनकारियों व कामगारों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस और सीआईएसएफ ने वहाँ बेरिकेडिंग लगा दी। इससे पहले डीवीसी प्लांट के डीजीएम बीजी होल्कर व थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान गेट पर पहुँचे और गेट जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।
प्रमुख माँगें –
1) बी प्लांट के डिसमेंटल कार्यों में 75 फीसदी स्थानीय व बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए।
2) मेंटेनेस के कार्यों व प्रदूषण प्लांट में स्थानीय मजदूरों को काम दिया जाए।
3) गाँवों में जल मीनार बनाया जाए।
4) बोकारो थर्मल से पिलपिलो मोड़ व कंजकिरो तक स्ट्रीट लाइट लगायी जाए।
5) कोनार नदी तट पर विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया जाए।
6) प्लांट में कार्यरत बाहरी मजदूरों को हटाया जाए।