हरिद्वार में विभिन्न माँगों को लेकर मजदूर यूनियनों का प्रदर्शन

0

2 अगस्त। सिड़कुल हरिद्वार की विभिन्न कंपनियों की मजदूर संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चे ने उप श्रमायुक्त हरिद्वार से मुलाकात करके ज्ञापन दिया, और वार्ता की, जो सकारात्मक रही। मामलों का समय पर निस्तारण ना होने पर मोर्चे ने आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान संयुक्त मोर्चा और उसके घटक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एवरेडी मजदूरों के लंबित एलटीए का भुगतान तत्काल कराने, एवरेस्ट यूनियन के फार्म ‘जे’ और संरक्षित कर्मकार फार्म को पंजीकृत कराने, राजा बिस्किट की मजदूर समस्या का निस्तारण करने, सी एण्ड एस के मजदूरों की समस्या का समाधान एवं हिन्दुस्तान यूनिलीवर के कर्मचारी जितेंद्र का आठ साल से निलंबन को वापस लेने व इंसेटिंव की समस्या के समाधान आदि मजदूर समस्याओं को उठाया और आईआर वार्ता कराने की अपील की।

मोर्चा व घटक प्रतिनिधियों की उप श्रमआयुक्त के साथ काफी सकारात्मक बातचीत हुईं। डीएलसी ने सभी माँगों के निस्तारण के लिए पहल करने का भरोसा दिलाया। संयुक्त मोर्चा ने लंबित मामलों का समय पर निस्तारण ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वार्ता में संयुक्त मोर्चा के संयोजक एवं फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के अध्यक्ष गोविंद सिंह, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन बीएचईईएल के उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, देवभूमि श्रमिक संगठन हिंदुस्तान यूनिलीवर के मंत्री दिनेश कुमार, इंकलाबी मजदूर केंद्र के हरिद्वार प्रभारी पंकज कुमार, एवरेडी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अमित कुमार चौहान एवं महामंत्री अनिल कुमार सैनी, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज मजदूर यूनियन के गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment