जन संघर्ष मंच हरियाणा ने निकाला सद्भाव मार्च

0

8 अगस्त। ‘जन संघर्ष मंच’ हरियाणा के आह्वान पर बीते सोमवार को प्रदेश में बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद जैसी फासीवादी ताकतों द्वारा भाईचारे को बिगाड़ने के कुप्रयासों के खिलाफ सांप्रदायिक सद्भाव मार्च निकाला गया। सद्भावना मार्च कुरुक्षेत्र के थानेसर शहर में जाट धर्मशाला से बिरला मंदिर मेन बाजार से होते हुए पुराना बस स्टैंड तक निकला और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम उपायुक्त कुरुक्षेत्र श्री शांतनु शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। इन दोनों ज्ञापनों की एक-एक प्रति उपायुक्त महोदय व पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र को भी दी गई। मंच के प्रान्तीय प्रधान श्री फूल सिंह जी ने मीडिया के हवाले से बताया, कि सरकार व पुलिस प्रशासन नूंह में मुस्लिमों पर एकतरफा अन्यायपूर्ण कार्रवाई कर रहा है। उनके सैकड़ों मकान दुकान आदि को बुलडोजर से गिराया जा रहा है, और धड़ल्ले से निर्दोष लोगों की गिरफ्तारियां की जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सांप्रदायिक हिंसा के जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जोकि सरासर गलत है।

प्रमुख माँगें –

1) नूंह (मेवात), गुरुग्राम आदि में हुई सांप्रदायिक हिंसा की निष्पक्ष जाँच करवायी जाए।
2) साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने वाले विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आदि कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
3) जघन्य हत्या आरोपी मोनू मानेसर, बिट्टू बजरंगी और उनकी गुंडा टीम को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
4) सांप्रदायिक हिंसा में पीड़ित लोगों के हुए जान माल के नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए।
5) ‘बुलडोजर न्याय’ पर रोक लगाई जाए।
6) हथियारबंद प्रदर्शनों जुलूसों यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया जाए।
7) विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आदि साम्प्रदायिक फासीवादी संगठनों के हथियारों को तुरन्त जब्त किया जाए।

Leave a Comment