सर्व सेवा संघ परिसर के ध्वस्तीकरण के खिलाफ मनाएं काला दिवस – रामधीरज

0

13 अगस्त। गांधी-विनोबा-जेपी की ऐतिहासिक विरासत वाराणसी सर्व सेवा संघ परिसर के ध्वस्तीकरण के खिलाफ आज देश भर में जगह-जगह सुबह 10-11 बजे से मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करें।

कृपया आप अपने गांव,शहर, कस्बे या जिला मुख्यालय पर, जहां कहीं भी गांधी, अंबेडकर, सुभाषचंद्र बोस या किसी भी महापुरुष की मूर्ति हो या कोई सार्वजनिक जगह हो, वहां बैठकर दिनभर विरोध प्रदर्शन करें। और जनता व मीडिया को बताएं। यह असंवैधानिक और गैरकानूनी काम किया गया है। यह महापुरुषों का अपमान है।

पुस्तकालय व प्रकाशन की किताबों को सड़क पर फेंकना, भारतीय साहित्य,संस्कृति और परंपरा का अपमान है।

अहिंसा और लोकतंत्र में विश्वास करने वाले सभी साथियों से निवेदन है कि आप अपनी जगह पर आज इस कार्यक्रम को अवश्य करें।

अगर आज तुरंत नहीं हो सकता है तो कल तैयारी कर 14 अगस्त को या 15 अगस्त को करें।

बैनर, पोस्टर आप अपने अनुसार बना लें, लेकिन जेपी आंदोलन का एक नारा अवश्य लिखें :

क्षुद्ध हृदय है
बंद जुबान

– राम धीरज
सर्व सेवा संघ, राजघाट, वाराणसी


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment