खिरियाबाग की महिलाओं ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को राखी भेजकर लगाई गुहार, जमीन न छीनी जाए

0

29 अगस्त। जैसा कि मालूम है, आजमगढ़ (उप्र) के खिरिया बाग में हवाई अड्डा विस्तारीकरण परियोजना के तहत जमीन अधिग्रहण किये जाने के विरोध में महीनों से आंदोलन चल रहा है। शायद ही किसी ने सोचा हो कि आंदोलन इतना लंबा चलेगा। लेकिन बीजेपी राज ने ठान रखा है कि पीड़ित पक्ष की बात नहीं सुननी है। यही मोदी सरकार का भी रवैया है और यही योगी सरकार का भी। पहले सरकारें आंदोलनकारियों को बुलाकर सुलह-समझौते की राह निकालने की कोशिश करती थीं लेकिन बीजेपी के राज में इसकी परवाह ही नहीं की जाती।

सरकार ने खिरिया बाग के आंदोलन को थकाकर पस्त कर देने की नीति अपना रखी है लेकिन आंदोलनकारी अब भी डटे हुए हैं। एअरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर जमीन छीनने का विरोध कर रही महिलाओं ने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी भेजकर गुहार लगाई है कि उनकी जमीन की रक्षा की जाए, जमीन न छीनी जाए। इन महिलाओं का कहना है कि जमीन हमारी माता है, हम मॉं के बिना कैसे रह सकते हैं! एअरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर हमारी जमीन न छीनी जाए, परियोजना रद्द की जाए।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment