सोनभद्र में बच्चों की मौत के मामले में मानवाधिकार आयोग ने दर्ज किया केस

0

# आईपीएफ के महासचिव दिनकर कपूर के पत्र पर हुई कार्रवाई

7 सितंबर। बेलहत्थी गांव के खुटंहा टोला में हुई बच्चों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के उत्तर प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर की शिकायत पर डायरी संख्या 126976/ सीआर/2023 आयोग में दर्ज किया गया है। शिकायती पत्र में आईपीएफ ने आरोप लगाया था कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण बेलहत्थी गांव के खुटंहा और बड़वान टोला में बच्चों की मौतें हुई हैं और दर्जनों बच्चे बीमार पड़े हुए हैं। इन दोनों टोलों में अभी भी सड़क, शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। पूर्व में इस संबंध में मानवाधिकार आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का शासन और प्रशासन ने पालन नहीं किया। नतीजतन यह दुखद घटना हुई है।

आइपीएफ नेता ने बताया कि अब डीपीआरओ के नेतृत्व में गई प्रशासनिक टीम ने भी यह स्वीकार किया है कि सड़क न होने से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने व इलाज का इंतजाम करने में बेहद कठिनाई हो रही है। प्रशासनिक अधिकारियों की इस स्वीकृति के बाद तत्काल खुटंहा तथा बड़वान में जाने के लिए सड़क का निर्माण कराया जाए, शुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्लांट लगाया जाए और पूर्व में मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के अनुरूप रजनी टोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए व मृतक बच्चों को मुआवजा दिया जाए।

Leave a Comment