दिल्ली साझा मंच के वे साथीगण जो दिल्ली या दिल्ली के आस पास रहते है व और भी वे अन्य सामान विचारधारा वाले सामाजिक संगठन उन सभी से “समाजवादी समागम” के तत्वाधान में, आग्रह किया जाता है कि..”लेह-लद्दाख से दिल्ली चलो जलवायु यात्रा” में अवश्य शामिल हों..श्री सोनम वांगचुक जी, के नेतृत्व में जारी यह यात्रा सैकड़ों लद्दाखी अपने संवैधानिक अधिकारों कि मांग करते हुए राज्यों में घूम रहे है..अतः समाजवादी समागम ने निर्णय लिया है कि दिनांक: 2 अक्टूबर 2024 को दोपहर :- 11 बजे स्थान :- गाँधी समाधी, राजघाट, नई दिल्ली, में यात्रा का भव्य स्वागत किया जाए..
आप सभी से अनुरोध है कि कृपया ठीक समय पर पहुंचे..!!