राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की दर्दनाक मौत देश के लिए बहुत ही शर्मसार करने वाली घटना है। हम मृत बच्चों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके मां बाप को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं उन्हें इस दुःख को सहने की शक्ति मिले इसकी कामना करते हैं। साथ में 29 बच्चे घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि स्कूल की छत गिरने से यह हादसा हुआ है। स्कूल की मुरम्मत नहीं होने से यह हादसा हुआ है।
देश का इस साल का बजट 48 लाख करोड़ से ज्यादा है। 48 लाख करोड़ कोई छोटा अमाउंट नहीं होता है। यदि इसे सही से खर्च किया जाए तो देश में कोई भी जगह अभाव में नहीं होगी।
इस हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या प्रधानमंत्री सोमवार को लोकसभा और राज्य सभा में इस पर वक्तव्य देंगे और नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए देश विशेषकर इन बच्चों के मां बाप से क्षमा जांचना करेंगे और सभी सांसद प्रण लेंगे कि वे अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों का दौरा करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी स्कूल की इमारत ऐसे धड़ाम से नहीं गिरेगी।
इन बच्चों का क्या कसूर है क्या देश के प्रधानमंत्री देश के आवाम को जबाव देंगे?
वैसे इस संसद से यह उम्मीद करना बेईमानी है और इस देश के आवाम से भी उम्मीद करना कि वे इन बच्चों के लिए आवाज उठाएंगे यह भी बेकार है! देश वासियों को जिसमें ज्यादातर लोग शामिल हैं उन्हें तो केवल हिंदू मुस्लिम से ही फुरसत नहीं है और देश का प्रधानमंत्री विदेशों में वहां भाड़े के टट्टुओं से वाहवाही लूटने में लगे हैं ताकि देश के लोगों को मूर्ख बना कर अपनी सत्ता को बरकार रख सकें। वैसे तो देश ने उन्हें 2019 में ही पूरी तरह से नकार दिया था पर बीच में इन्होंने पुलवामा करवाया और सेना के नाम पर सत्ता फिर से कब्जा कर ली। 2024 में चुनाव आयोग यानी बेईमान सत्ता ने धांधली और नीतीश चंद्र बाबू मांझी पासवान जैसों ने अपने निजी फायदों के लिए फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना कर देश के लोकतंत्र से बहुत बड़ा छल किया है।
राजस्थान में भाजपा संघ यानी नरेंद्र मोदी शाह ने एक बहुत ही अनुभवहीन व्यक्ति को वहां का मुख्यमंत्री बना कर बहुत बड़ी भूल की है जैसे संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानबूझ बना कर की है। ऐसे ही भाजपा संघ ने पूरे देश में यहां यहां भाजपा संघ की सरकारें हैं वहां पर निकम्मे बेईमान भ्रष्ट लोगों को सत्ता में बैठाया है। केंद्र की सरकार में भी सारे के सारे मंत्री भ्रष्ट बेईमान और नकारे हैं। इसलिए आज न रेल सुरक्षित है और न हवाई यात्रा! हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड के साथ पूरे हिमालयन प्रदेश के साथ दिल्ली राजस्थान बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और दूसरे प्रदेश विकास के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार और प्रकृति से खिलवाड़ से बरसात में त्राहिमान हैं। और आपदा के नाम पर देश के प्रधानमंत्री बंदरबांट कर रहे हैं।
आज भाजपा संघ के आलीशान दफ्तरों को देखें तो लगता है कि हम अमरीका इंग्लैंड जापान जैसी व्यवस्था में हैं और इसी देश में स्कूल की बिल्डिन मुरम्मत न होने से गिर जाती है और 7 बच्चे बेमौत अपनी जिंदगी खो देते हैं। हमें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। अभी भी समय है देश के आवाम जागें और भ्रष्ट बेईमान धांधली वाली व्यवस्था को बदलें और बेहतर विकल्प देश को दें। मौजूदा सत्ता बिल्कुल नकारी है। इनसे बेहतरी की उम्मीद बेईमानी है। बेमौत और क्रूर व्यवस्था के चलते मारे गए 7 झालावाड़ स्कूल के बच्चों को भारी मन से हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है। देश इसका गुनाहगार है!
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.