मांगे न माने जाने पर 27 अक्टूबर को किया जाएगा मुख्यमंत्री निवास का घेराव
भावांतर योजना नही, किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी चाहिए
प्रदेश में चलाया जा रहा है ‘भाव दो, खाद दो’ आंदोलन
भोपाल : संयुक्त किसान मोर्चा, म प्र की अपील पर प्रदेश भर में ‘भाव दो, खाद दो’ आंदोलन के तहत ज्ञापन सौंपे जा रहे है। भोपाल में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सुनीलम, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, किसान जागृति संगठन के अध्यक्ष इरफान जाफरी, क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के बाबूसिंह राजपूत, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के विजय कुमार, अखिल भारतीय किसान सभा, बी टी आर भवन, अखिल भारतीय किसान सभा अजय भवन के किसान प्रतिनिधि, सुरेश पाटीदार, जिला अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन, प्रदेश संगठन मंत्री ओमपटेल आदि किसान नेताओं के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाली भावांतर योजना को खत्म कर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की मांग, अतिवृष्टि से हुए नुकसान की अनवरी की इकाई किसान का खेत किए जाने, नकली खाद बीज का अड्डा बन चुके मध्य प्रदेश में कालाबाजारी और कृत्रिम संकट पैदा करने वाले व्यापारियों और अधिकारियों को जेल भेजने, लैंड पूलिंग नीति रद्द करने, स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने, सिंचाई हेतु दिन में कम से कम 12 घंटे सतत बिजली दिए जाने, आत्महत्या करने वाले किसान परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा प्रदान करने, किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों को तत्काल गिरफ्तार करने आदि मांगों को लेकर एसडीएम भोपाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेताओं ने कहा कि यदि उक्त मांगों पर सरकार ने कार्यवाही नही की तो 27 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा भोपाल में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















