माननीया राष्ट्रपति जी,
हम भारत के सरोकारी नागरिक होने के नाते आपके ध्यानाकर्षण हेतु लद्दाख क्षेत्र में फैले हुए जन असंतोष के बारे में केंद्रीय सरकार की दमनकारी नीतियों को रेखांकित करना चाहते हैं। यह लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण के सर्वथा प्रतिकूल है।
शांतिपूर्ण लद्दाखी नागरिकों को केंद्रीय सरकार की तरफ से धारा ३७० समाप्त करते समय लद्दाख के लिए एक लोकतांत्रिक व्यवस्था का आश्वासन दिया गया था। लद्दाख के नागरिकों द्वारा आश्वासन के कार्यान्वयन का आग्रह किया जा रहा है। लेकिन सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं हुई है। शांतिपूर्ण तरीके से ध्यानाकर्षण के अभियान को दबाने के लिए इसके एक अगुवा विश्वविख्यात वैज्ञानिक श्री सोनम वांगचुक की राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम ( National Security Act) के अंतर्गत गिरफ्तारी की गई है । पुलिस की गोलीबारी से ४ निहत्थे नागरिकों की मौत हुई है। समूचे लद्दाख में संचार व्यवस्था समेत समूचा जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है!
हमारी आपसे प्रार्थना है कि
१) केंद्रीय सरकार को अपने आश्वासन को पूरा करने के लिए सजग करें।
२) पुलिस द्वारा गोलीबारी की न्यायिक जांच हो तथा मृतकों के परिवारों की क्षतिपूर्ति की जा्ए।
३) श्री सोनम वांगचुक को अविलंब रिहा किया जाए।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















