2 मार्च। बुराड़ी के वार्ड नं.6 में स्वराज इंडिया के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नवनीत तिवारी द्वारा स्वराज पाठशाला के अंतर्गत 100 से ज्यादा बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है, इसी श्रृंखला में इस वार्ड के नत्थूपुरा में भी एक और स्वराज पाठशाला खोली गयी है।
कोरोना काल में स्कूल बंद होने से शिक्षा पर बहुत बुरा असर पड़ा है। पिछले दो साल से सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है, जिसमें गरीब जनता के पास ऑनलाइन पढ़ाने के साधन उपलब्ध नहीं हैं। नतीजतन बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता निचले स्तर पर आ चुकी है जिससे उन्हें भविष्य की पढ़ाई में इसका नुकसान साफ दीखेगा। स्कूलों में क्लास शुरू की गयी हैं लेकिन दिल्ली सरकार शिक्षा को पहुँचे इस भारी नुकसान की भरपाई के लिए कोई पुख्ता कदम नहीं उठा रही है।
स्वराज पाठशाला की शुरुआत नवनीत तिवारी की पहल पर हुई है, साथ ही इसे संजय राम, सुधांशु मंडल, मदन मोहन तथा अन्य वरिष्ठ लोगों के नेतृत्व में चलाया जाएगा। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पल्लवी व उनके साथियों द्वारा प्रशिक्षण का कार्यभार संभाला जाएगा।
– देवेंद्र शर्मा
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.