सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पंजाब में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी – किसान संघर्ष समिति

0

31 मई। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने लोकप्रिय पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर चिंता और आक्रोश व्यक्त किया है, और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि इस घटना ने पंजाब में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।

डॉ सुनीलम ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का एसआईटी गठित कर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जाँच कराने का फैसला ठीक है, लेकिन जांच केवल हत्यारों का पता लगाने और गैंग वॉर तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। जाँच के दौरान यह भी पता लगाना आवश्यक है, कि क्या हत्या का संबंध सरकार को अस्थिर करने से भी है? हत्या में किसी राजनीतिक दल, ड्रग माफिया और विदेशी शक्तियों से संबद्धता की भी जाँच की जानी चाहिए।

डॉ सुनीलम ने कहा कि यदि सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब पुलिस द्वारा उन्हें दिए गए अंगरक्षक साथ रखे होते तो संभावना थी कि उनकी जान बच सकती थी। डॉ सुनीलम ने कहा कि देश भर में तमाम वीआईपी अपने सुरक्षाकर्मियों को दौरे के समय साथ लेकर नहीं जाते, इस स्थिति पर सुरक्षा एजेंसियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। डॉ सुनीलम ने पंजाब सरकार से माँग की है, कि वह सभी 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था तुरंत बहाल करे तथा सुरक्षा के खतरे से संबंधित सभी आयामों की जाँच करने के बाद ही सुरक्षा हटाने का निर्णय किया जाए।

डॉ सुनीलम ने कहा, कि हत्या का षड्यंत्र करनेवालों तथा हत्या करनेवालों की पहचान करना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की कमियों को पहचानना और उन्हें दूर करना है, क्योंकि इस घटना ने पंजाब के आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है, कानून व्यवस्था को बहाल करने की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है।

-भागवत परिहार

Leave a Comment