15 जून। जमशेदपुर में सीएनजी से चलनेवाले आटो चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर आटो चालकों ने बुधवार को मानगो के एनएच-33 पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर जमकर प्रदर्शन किया। सीएनजी की समस्या उनके लिए विकराल होती जा रही है, लेकिन समाधान होता नहीं दिख रहा है।
आटो चालकों का कहना है, कि वे यहाँ मंगलवार की रात 2 बजे से सीएनजी प्राप्त करने के लिए लाइन लगाए हुए थे, लेकिन सीएनजी मिलने में काफी परेशानी हो रही है। सीएनजी समय पर नहीं मिलने की वजह से उनकी आटो चल नहीं पा रहे हैं। ऑर्डर पर बच्चों को लेकर स्कूल जाना था। वे समय से नहीं पहुँच पाए। इससे उनके ऑर्डर पूरे नहीं हो पाए। वे 12 घंटे तक सीएनजी गैस के इंतजार में खड़े रहते हैं। आटो नहीं चलने से उनके समक्ष भुखमरी की समस्या पैदा हो गयी है। किस्त नहीं जमा कर पा रहे हैं। फाइनेंसर ऑटो खींचने की धमकी दे रहे हैं।
आटो चालकों का कहना है, कि अगर सीएनजी की समस्या हल नहीं हुई तो वे लोग डीटीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे। एक चालक सुरेश सिंह ने बताया, कि वह अपनी समस्या से परिवहन सचिव को भी अवगत कराएंगे।