15 जून। नेशनल मूवमेंट फ्रंट के अभिभावक सुज्ञान मोदी एवं इसके राष्ट्रीय संयोजक डॉ सौरभ वाजपेयी के निर्देशन में चल रहे नोटबुक्स वितरण के महाभियान ‘घर घर गांधी’ का सत्रहवां चरण संपन्न हुआ। इस चरण में श्री रासबिहारी मिशन एवं नेशनल मूवमेंट फ्रंट के संयुक्त तत्वावधान में चलनेवाले ग्राम बनकट स्थित ‘बा-बापू पाठशाला’ केन्द्र के बच्चों को नोटबुक्स वितरित की गयीं। यह कार्य वरिष्ठ गांधीवादी एवं सर्व सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री अमरनाथ भाई की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। मैत्री जी, अखिलेश जी, तनूजा मिश्रा जी, मीरा जी, एवं क्षेमेन्द्र सिंह जी ने इस कार्य में अपना अमूल्य योगदान दिया। इस प्रकार नोटबुक्स वितरण के अभियान का सत्रहवां चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विदित रहे कि बच्चों में वितरित की जा रही इन नोटबुक्स का उत्पादन श्रीमद् राजचंद्र मिशन, धरमपुर द्वारा किया जा रहा है। इस रचनात्मक कार्यक्रम का संचालन नेशनल मूवमेंट फ्रंट के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में भारत के विभिन्न स्थानों पर लगातार जारी है।