25 जुलाई। झारखंड के जगन्नाथपुर प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आदिवासी हो समाज युवा महासभा तथा नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोसिएशन द्वारा सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को बनगाँव, सियालजोड़ा एवं डांगोवापोसी पंचायत में जनजातीय संस्कृति एवं परंपरा को जीवित रखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ‘आदिवासी समाज युवा महासभा’ केन्द्रीय कमेटी के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अभियान टीम की ओर से ग्रामीणों को पारंपरिक त्योहार मागे पर्व, हेरो पर्व, जोमनामा पर्व सहित आदि-बापाला, दिरी दुलसूनुम व अन्य रीति-रिवाज के नियमित अनुपालन तथा जीवित रखने की दृष्टि से समाज के लोगों को प्रोत्साहित किया गया।
जनजातीय अधिकार व सुरक्षा तथा संरक्षण एवं सामाजिक विकास को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। समाज की नई पीढ़ी को समाज की परंपरा तथा संस्कृति से जोड़ने के लिए अपील की गई। साथ ही क्षेत्र में चल रहे सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के बारे में ग्रामीणों को बताया गया।
कोल्हान गर्वमेन्ट ईस्टेट के नाम से चलनेवाली असंवैधानिक गतिविधियों में शामिल न होने और समर्थन न करने के लिए अपील की गयी। इसके साथ-साथ सरकार की विकास योजना, जनकल्याणकारी योजना, ग्रामसभा, पंचायत की विभिन्न योजनाओं के लाभ तथा उनके नियंत्रण, निगरानी तथा संचालन के संबंध में विशेष जानकारी दी गयी।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















