27 अगस्त। बिहार के नवादा नगर परिषद के सभी सफाई कर्मियों की शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गयी है। सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने की वजह से शहर में अब कूड़े का अंबार लगना शुरू हो गया है। वेतन बढ़ाने की माँग को लेकर सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं। वहीं सुबह से शहर की सफाई नहीं हुई है।
सफाईकर्मियों का कहना है, कि जब तक हमारी माँग सरकार नहीं मानती है तब तक शहर की सफाई नहीं करेंगे। सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद के साथ ही नगर भवन के मुख्य द्वार के निकट धरना पर बैठकर अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर एकजुटता का परिचय दिया। सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष ने कहा, कि हम किसी भी कीमत पर हड़ताल वापस नहीं लेंगे। बराबर सरकार के मुलाजिम झूठ बोलकर हड़ताल वापस करा लेते हैं तथा उन्हें उनका हक नहीं मिल पाता है।
आंदोलनकारियों को मदद कर रहे भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश कुमार अकेला ने कहा है, कि दो-दो बार हड़ताल को खत्म किया जा चुका है। लेकिन हर बार समझौतों से अधिकारी मुँह मोड़ लेते हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि इस बार किसी भी कीमत पर हड़ताल खत्म नहीं की जाएगी। माँगें मानने के इकरारनामा पर हस्ताक्षर के बाद ही हड़ताल को खत्म की जाएगी। सफाईकर्मियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए कहा, कि इस बार किसी भी कीमत पर बिना माँगे मनवाए सफाई का काम शुरू नहीं किया जाएगा।