
तैर रहे बादल
तैर रहे हैं
ललछौंहे आकाश में
सिंगाल मछलियों-से
सुरमई बादल
खिल उठा
अचानक
विंध्या की डाल पर
अनार-पुष्प-सा
नारंगी सूर्य
मॅंडराने लगीं
झूमती फुनगियों पर
धूप की
असंख्य तितलियाँ
उतर रही है
उतावले डग भरती
नर्मदा घाटी में
बारिश की
चुलबुली सुबह।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.