3 अक्टूबर। लखीमपुरी खीरी किसान हत्याकांड का एक साल पूरा होने के अवसर पर लखीमपुरी खीरी में कांधला घाट गुरुद्वारा में प्रार्थना सभा की गई और शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर स्थानीय लोगों के अलावा राकेश टिकैत, बूटा सिंह बुर्जगिल, रमिन्दर पटियाला, गुरमीत मंगत सहित संयुक्त किसान मोर्चा के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
संयुक्त किसान मोर्चा ने इस बात पर क्षोभ जताया है कि हत्याकांड की साजिश रचने में अजय मिश्र टेनी की संदिग्ध भूमिका के बावजूद उन्हें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पद पर बनाए रखा गया है। मोर्चा ने एक बार फिर टेनी को मंत्रिमंडल से हटाने और हत्याकांड की साजिश रचने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग दोहराई है। इसी के साथ मोर्चा ने यह भी कहा है कि किसानों पर थोपे गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं।