राजस्थान में दलित परिवारों के सामाजिक बहिष्कार से भूखों मरने की नौबत

0

22 अक्टूबर। राजस्थान में दलित उत्पीड़न थमने का नाम ही नहीं ले रहा। ताजा मामला राजस्थान के झालावाड़ जिले का है, जहाँ जावर थाना इलाके के जतावा गाँव में दलितों का हुक्कापानी बन्द कर दिया गया। आरोप यह भी है, कि गाँव में बहुसंख्यक लोधा समाज के लोगों ने दलितों के साथ बोलचाल व लेनदेन पर भी पाबन्दी लगा दी है। दलितों की पीने के पानी की सप्लाई वाली पाइप लाइन भी काट दी गई है। दैनिक जरूरतें पूरी होने के अभाव में परिवारों के भूखों मरने की नौबत आ गई है। इस संबंध में पीड़ितों द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत करने पर 35 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस द्वारा इसकी जाँच शुरू कर दी गयी है।

‘मूकनायक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जतावा गाँव के दलित बैरवा समाज के लोग चारभुजानाथ मंदिर को दान की गई भूमि पर बाबा रामदेव का जागरण कर रहे थे। जागरण में भोजन भी बनाया जाना था। सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी थीं। तभी उसी गाँव के लोधा समाज के कुछ लोगों ने वहाँ पहुँचकर दलितों को मंदिर की जमीन पर जागरण करने व भोजन बनाने से रोक दिया तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित भी किया। फिर दोनों समुदायों के बीच विवाद बढ़ गया। इस संबंध में भीम आर्मी प्रदेश सचिव कृष्ण मेहर ने दलित समाज पर हो रहे अत्याचारों को रोकने, ऐसे प्रकरणों में उचित कार्रवाई तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।

Leave a Comment