दिल्ली में प्रदूषण फिर हुआ काबू से बाहर

0

30 नवंबर। दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण डराने लगा है। जैसे-जैसे दिल्ली के तापमान में कमी आ रही है, वैसे ही हवा खराब होती जा रही है। सर्दी के साथ ही प्रदूषण काबू के बाहर होता लग रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बेहद खराब कैटेगरी में बना हुआ है।

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नवीनतम आँकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 400 के पार पहुँच गया है। वहीं आने वाले दिनों में स्मॉग का खतरा भी बढ़ता दिखाई दे रहा है। दिल्ली के आसमान में सुबह के समय धुंध देखने को मिल रही है। वहीं हवाओं की रफ्तार भी सुस्त पड़ी है। ऐसे में बढ़ते प्रदूषण के साथ स्मॉग के खतरे का भी अलर्ट है।

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के डेटा की मानें तो मंगलवार रात को साढ़े 9 बजे आनंद विहार स्टेशन पर एक्यूआई 421 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं आईटीओ पर एक्यूआई 340 दर्ज किया गया। इसके अलावा आईजीआई एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में एक्यूआई 359 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। मंगलवार रात को गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्टेशन पर एआईक्यू 318 दर्ज किया गया। लोनी इलाके में एआईक्यू 319 दर्ज किया गया। वहीं अगर नोएडा की बात करें, तो सेक्टर 62 स्टेशन पर एक्यूआई 414 दर्ज किया गया। सेक्टर 125 में एक्यूआई 315 दर्ज किया गया। विदित हो, कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिक तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अगर प्रदूषण की बात करें तो वो भी बढ़ सकता है।

Leave a Comment