सम्वेद शिखर बचाओ आंदोलन, सरकार के फैसले का विरोध; हजारों जैनियों ने किया प्रदर्शन

0

27 दिसंबर। सम्वेद शिखर जैन समाज का पवित्र स्थान है। सरकार ने उसको पर्यटन क्षेत्र घोषित कर दिया है, जिससे देश भर में जैन समुदाय आक्रोशित है। सरकार के इस फैसले के विरोध में कोलकाता महानगर में श्री बंगाल बिहार उड़ीसा तीर्थ क्षेत्र कमिटी के आह्वान पर और सकल जैन समाज के द्वारा एक विशाल ऐतिहासिक रैली निकाली गई, जिसमें दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया था। प्रदर्शनकारियों ने कहा, कि शिखरजी हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। उन्होंने कहा, कि अगर हमारी बातें नही मानी गयीं, तो जगह-जगह पर अनशन और भूख हड़ताल होगी।

Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैंस ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है, और उस आदेश की समीक्षा कर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर जैन धर्मावलंबियों के तीर्थ स्थल पारसनाथ की पवित्रता पर संकट को लेकर हो रहे विरोध की जानकारी दी है और समीक्षा का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, कि इसे पवित्र जैन तीर्थस्थल ही रहने दिया जाए।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment