झारखंड में बढ़ते प्रदूषण को लेकर लोगों ने किया आंदोलन का ऐलान

0

31 जनवरी। झारखंड के लोग बढ़ रहे प्रदूषण से लगातार परेशान हैं। वहीं अब रेलवे गुड्स साइड से कोयले की ढुलाई से उड़ रही छाई से आसपास की 6 पंचायत सिवनडीह पुरानी मस्जिद में प्रदूषण फैल रहा है। जिस कारण इलाके के पेड़-पौधों पर कोयले की धूल जम गई है। यहाँ तक कि हरे-भरे पत्ते अब काले ही नजर आते हैं। इस पर सिवनडीह गाँव के लोगों ने विरोध दर्ज किया है। लोगों ने गुड्स साइड में कोयले की ढुलाई से उड़ रही धूल पर रोक लगाने की माँग करते हुए आंदोलन करने का ऐलान किया है। लोगों ने कहा कि यहाँ जिस तरह से कोयले के कारोबार में प्रदूषण फैल रहा है ऐसे में आम लोगों के जीवन पर तो असर पड़ ही रहा है। हमारी धार्मिक आस्था पर भी चोट की जा रही है। लोगों ने राज्य के मुख्यमंत्री से और रेलवे के डीआरएम से इस पर तत्काल रोक लगाने की माँग की है।

बांसगोड़ा पश्चिमी पंचायत के मुखिया रौनक अफरोज ने मीडिया के हवाले से बताया कि गुड्स साइड की मस्जिद दूर से साफ-सुथरी नजर आती थी, यहाँ भी एक कंपनी सहित अन्य दो कंपनियां कोयले का काम कर रही हैं। लेकिन जब से यहाँ से कोयले के रैक की लोडिंग अनलोडिंग शुरू हुई उसके बाद मस्जिद की हालत लगातार खराब होती चली गई। मस्जिद के किनारे से ही बड़े-बड़े ट्रक 24 घंटे गुजरते हैं, जिसके कंपन से दीवारों में दरार पड़ चुकी है। न्यूज नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, विस्थापित रैय्यत मोर्चा चास एसडीओ को पत्र देकर 10 जनवरी को महा धरना देगा। लोगों ने कहा, कि गुड्स साइड में जब तक अनाज, लोहे का क्वायल उतरता था उस वक्त मस्जिद की रौनक देखते ही बनती थी, लेकिन जब से कोयला की ढुलाई शुरू हुई मस्जिद आने में लोगों को दिक्कत होने लगी है।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment