हिंदुओं के धार्मिक कार्यक्रम के लिए मुस्लिम परिवार ने काट डाली अपनी लहलहाती फसल

0

17 जनवरी। महाराष्ट्र के परभणी में सांप्रदायिक सद्भाव की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली। एक मुस्लिम परिवार ने स्थानीय हिंदू समुदाय को शिवपुराण कराने के लिए अपनी जमीन खाली कर दी। खेत में फसल खड़ी थी, और मुस्लिम परिवार ने पूरी 60 एकड़ जमीन खाली करके मैदान बना दिया, ताकि स्थानीय हिंदू समुदाय के लोगों को जगह मिल सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना सांसद संजय जाधव इलाके में शिवपुराण कथा करना चाह रहे थे। जिसके लिए वह एक बेहतर जगह की तलाश कर रहे थे।जब सैय्यद परिवार ने इस तलाश के बारे में सुना, तो उन्होंने खुद आगे आकर अपनी जमीन की मुफ्त पेशकश की। इसके लिए उन्होंने खेत में लगे 19 एकड़ अरहर और हरे चने की लहलहाती फसल को कटवा दिया।

मुस्लिम परिवार के युवा सदस्य सैय्यद शोएब ने टाइम्स ऑफ इंडिया के जरिये बताया, कि आज की तारीख में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। हमारा कदम विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच की खाई को निस्वार्थ रूप से पाटने के उद्देश्य से है। इस इलाके का इतिहास भी सांप्रदायिक संघर्ष वाला रहा है। वहीं सांसद संजय जाधव ने मीडिया के हवाले से कहा, कि शिवपुराण कथा के नाम पर मुस्लिम परिवार ने अपनी खड़ी फसल को नष्ट कर दिया, यह दिल को छू लेने वाला है। हम इसके लिए उनकी सराहना करते हैं और धन्यवाद देते हैं।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment