26 जनवरी। आजमगढ़ के खिरिया बाग में मंदुरी हवाई अड्डा विस्तारीकरण के विरोध में किसानों का अनवरत धरना चल रहा है। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ व ‘जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा’ के तत्वावधान में धरना स्थल पर ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों और किसान आंदोलन के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। पुनः किसानों ने खिरिया बाग से कलेक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर प्रतिमा तक परेड निकाला। पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए किसान परेड को हवाई पट्टी के पास रोक दिया। लगभग एक घण्टा तक हवाई पट्टी के पास खड़े रहने के बाद किसान धरना स्थल पर वापस लौट आए।
किसानों ने कहा कि किसान-मजदूर जो चाहेगा, वो इस मुल्क में होगा। किसान नेता राजीव कुमार ने दैनिक भास्कर के हवाले से बताया, कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना या किसी अन्य परियोजना के लिए जमीन-मकान नहीं देंगे। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का मास्टर प्लान रद्द किया जाए, साथ ही अवैध सर्वे रिपोर्ट रद्द की जाए। किसानों-मजदूरों की प्रशासन से अब तक सभी वार्ता बेनतीजा रही है। किसानों ने मीडिया के जरिये बताया कि सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए जमीन-मकान छीनने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















