म.प्र. किसान मोर्चा करेगा आनलाइन महापंचायत

0

29 अप्रैल। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 1 मई को किसान मजदूर एकता दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय किया गया है। इसके मद्देनजर म. प्र. किसान मोर्चा 1 मई को 11 से 2 बजे के बीच आनलाइन किसान मजदूर महापंचायत आयोजित कर रहा है। म. प्र. किसान मोर्चा के नेता सुनीलम की ओर से जारी विज्ञप्ति में अपील की गई है कि मोर्चा के साथी और किसान मई दिवस के कार्यक्रम में शामिल हों। आप जहां भी रहते हैं उस गांव, मोहल्ले या कार्यालय में किसान मजदूर एकता दिवस का कार्यक्रम आयोजित करें। किसान मजदूर एकता की आवश्यकता बताते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डालें तथा अपने संगठन की ओर से पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करें।

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि देश के प्रमुख किसान संगठनों और श्रमिक संघों का एकसाथ आना ऐतिहासिक महत्व रखता है। इस एकता को मूर्त रूप देने के लिए यह आवश्यक है कि आपके इलाके में जो भी श्रमिक संगठन हैं उनके साथ आपका संपर्क हो तथा साझा कार्यक्रम हो। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है इसलिए जिला स्तर पर सभी संगठनों का साझा कार्यक्रम करना संभव नहीं होगा। आपके जिले में जो भी श्रमिक संगठन सक्रिय हों उनके साथ आप फिलहाल ऑनलाइन बैठक तो कर ही सकते हैं। कृपया जिले स्तर पर सक्रिय संगठन के अध्यक्ष, महासचिव का नाम और नंबर भागवत परिहार (9752922320) को भेजें ताकि कार्यक्रमों की सूचना उन तक भेजी जा सके।

Leave a Comment