17 फरवरी। केमिकल व कोल युक्त पानी खेतों में जाने से रोकने, बंजर खेतों के मुआवजे एवं नियोजन की माँग को लेकर किसानों ने धनबाद स्थित बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। विदित हो, कि बीसीसीएल के कोलवाशरी से केमिकल व कोल युक्त पानी खेतों में जाने से सीवी एरिया के खेतों की जमीन बंजर हो गई है। किसानों ने मीडिया के हवाले से बताया, कि खेतों में तीन से चार फीट केमिकल युक्त कोल मिश्रित कीचड़ के कारण दलदल बन गया है, जिसकी वजह से खेतों की जमीन बंजर हो गई है। 20 एकड़ से अधिक खेत बंजर हो गए हैं। अब इन खेतों में फसल होना असंभव है।
किसानों ने आगे बताया कि किसानों की खेती बर्बाद हो गई है। किसानों ने माँग की, कि प्रबंधन जीवन-यापन के लिए मुआवजा एवं नियोजन दे, ताकि किसान अपना घर चला सकें। साथ ही प्रबंधन केमिकल व कोल युक्त पानी खेतों में जाने से अविलंब रोके। वरना धीरे-धीरे आसपास की सारी जमीन बंजर होती चली जाएगी। किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी और स्थिति विस्फोटक रूप ले सकती है। वहीं इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारी श्री सिन्हा ने कहा कि सभी प्रभावित लोग आवेदन दें। अंचलाधिकारी से सत्यापन कराकर बीसीसीएल मुख्यालय भेजा जाएगा, ताकि क्षतिपूर्ति की जा सके। उन्होंने आगे कहा कि वाशरी को बंद कर पानी रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.