18 फरवरी। उत्तर प्रदेश के बांदा में एक निर्माणाधीन मस्जिद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की। सड़क पर जाम लगाकर जय श्रीराम के नारे लगाए और प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस के सामने प्रदर्शनकारी उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं। मामला बलखंडी नाका इलाके का है, जहाँ एक मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान अचानक बाइकों से सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे, उन्होंने आरोप लगाया, कि मस्जिद के ऊपर हो रही दूसरी मंजिल का निर्माण गलत है। तोड़फोड़ करने वालों ने करीब आधे घंटे तक हंगामा किया।
प्रदर्शन कर रहे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने दैनिक भास्कर के हवाले से बताया कि मस्जिद के जीर्णोद्धार के लिए एसडीएम ने मस्जिद के संचालक को इजाजत दी थी। लेकिन उसकी आड़ में मस्जिद के ऊपर दूसरी मंजिल का निर्माण शुरू कर दिया गया, जोकि गलत है। इसी के विरोध में हम लोग यहाँ पर इकट्ठे हुए हैं, और निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है। वहीं इस मामले में बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मीडिया के हवाले से बताया कि मस्जिद का जीर्णोंद्धार कराया जा रहा था, कुछ लोगों ने उस पर आपत्ति जताई है। तोड़फोड़ हुई है। मौके पर लोगों को शांत कराया गया है। मामले की जाँच कराकर तोड़फोड़ करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.