अपनी ही दुकान में रमजान की नमाज पढ़ने से रोका; उप्र पुलिस ने नमाजियों पर ही लगा दिया जुर्माना

0

28 मार्च। देश में मुस्लिमों के खिलाफ अत्याचार थमने का नाम नही ले रहा है। उत्तर प्रदेश में तो आए दिन पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के लाजपत नगर का है, जहाँ अपनी ही दुकान में रमजान के दिनों में होने वाली तरावीह की नमाज को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रुकवा दिया। बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने ‘क्विंट न्यूज’ के हवाले से बताया कि हम कोई भी नई परंपरा शुरू नहीं होने देंगे। इस शहर में अशांति फैलाने वालों पर हमने शुरू से कहा है कि मुकदमा लिखा जाए। जो लोग शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, उन पर मुकदमा लिखा जाए।

वहीं इस घटना पर पुलिस प्रशासन ने शांति भंग का हवाला देते हुए दुकान के मालिक जाकिर हुसैन सहित दस मुसलमानों को सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत पाँच- पॉंच लाख रुपये का नोटिस भी थमा दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि ये इलाका हिन्दू बहुल और मिश्रित है। इसीलिए स्थानीय लोगों ने गोदाम में मुसलमानों द्वारा खुलेआम नमाज पढ़े जाने का विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिर पुलिस ने ‘सतर्कता’ के लिहाज से आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की है, साथ ही पुलिस ने चिह्नित मजहबी स्थानों या फिर व्यक्तिगत रूप से अपने घरों में नमाज पढ़ने की हिदायत भी दी।

Leave a Comment