16 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एक गाँव में असामाजिक तत्वों द्वारा बाबासाहब की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव किया गया। इतना ही नहीं, भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद दबंगों ने शोभायात्रा को आगे नहीं बढ़ने दिया। जानकारी के अनुसार, 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जैत पुलिस थाना क्षेत्र के गाँव में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के मौके पर लोग शोभायात्रा निकाल रहे थे। जैसे ही शोभायात्रा गाँव के बीच पहुँची, तो कुछ लोगों की भीड़ ने अचानक पथराव कर दिया। बताया गया कि इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन वे पथराव कर रही भीड़ के आगे बेबस दिखे।
शोभायात्रा पर पथराव की घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते ही अतिरिक्त पुलिस बल गाँव में पहुंचा जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। जैत पुलिस थाने के एएसआई नरेंद्र सिंह ने मीडिया के हवाले से बताया कि इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार गाँव में अभी तनाव बरकरार है। पुलिस का दावा है कि अभी शांति है। गाँव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
(‘मूकनायक’ से साभार)