जंतर मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने पहुँचे योगेंद्र यादव, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

0

22 मई। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की माँग को लेकर महीने भर से जंतर मंतर पर आंदोलनरत पहलवानों के समर्थन में स्वराज इंडिया, जय किसान संगठन के लोग भी पहुँचे। इस दौरान स्वराज इंडिया के संस्थापक सदस्य योगेंद्र यादव ने काफी देर तक पहलवानों से बातचीत की, और सरकार व प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, पहलवानों का यह आंदोलन देश के सच और न्याय की आवाज बन चुका है। देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम करने वाले पहलवान आज जो संघर्ष कर रहे हैं, वह किसी एक व्यक्ति का संघर्ष नहीं है, बल्कि धर्म और अधर्म की लड़ाई है।

उन्होंने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों को जंतर-मंतर पर एक महीना होने वाला है, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला है। सत्ता के पास सीबीआई, ईडी, पुलिस सब है, लेकिन वह लोगों की आत्मा पर कब्जा नहीं कर सकती। उन्होंने आगे कहा, कि जिस देश में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा लेकर सरकार पिछले कई वर्षों से राज कर रही है, उस देश में बेटियों को न्याय मिलना इतना मुश्किल हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वराज परिवार पहलवानों की लड़ाई में सतत भागीदार है। यादव ने बेटियों के मान-सम्मान की रक्षा में देश के सभी स्वाभिमानी न्यायप्रिय नागरिकों से सहयोग की अपील भी की। वहीं इस मसले पर जय किसान आंदोलन के महासचिव अविक साहा ने कहा, कि जरूरत पड़ी, तो बेटियों के समर्थन में देश के कोने-कोने में धरना प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Comment