अच्छे पहनावे को लेकर दलित युवक और उसकी माँ को कथित उच्चजाति के लोगों ने पीटा

0

1 जून। गुजरात के बनासकांठा जिले के एक गाँव में एक दलित व्यक्ति के अच्छे कपड़े पहनने और चश्मा लगाने से ‘ऊंची जाति’ के कुछ लोग नाराज हो गए, और उन्होंने कथित तौर पर उस व्यक्ति और उसकी माँ पर हमला कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात पालनपुर तालुका के मोटा गाँव में हुई। उन्होंने बताया, कि पीड़ित और उसकी माँ का वर्तमान में एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित की माँ पर भी आरोपियों द्वारा हमला किया गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक, वह गाँव के एक मंदिर के बाहर खड़ा था, तो राजपूत समुदाय के छह लोग उसकी ओर आए।

हाथ में लाठी लिये हुए सवर्णों ने उससे पूछा, कि उसने ये कपड़े क्यों पहने और चश्मा क्यों लगाया। फिर उन्होंने उसकी पिटाई की और उसे डेयरी पार्लर के पीछे खींच कर ले गए। शिकायतकर्ता ने आगे कहा, कि जब उसकी माँ उसे बचाने के लिए दौड़ी, तो उसके साथ भी उन लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उसकी माँ के कपड़े भी फाड़ दिए। वहीं पुलिस ने इस मामले पर आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति(अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया है। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

(‘न्यूज क्लिक’ से साभार)


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment