गुजरात में गेंद छूने से नाराज सवर्णों ने दलित युवक का अंगूठा काटा

0

8 जून। देश में दलितों पर अत्याचार खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। आए दिन दलित अत्याचार की घटनाएँ सुर्खियाँ बनी रहती हैं। ताजा मामला गुजरात के पाटन जिले के काकोशी गाँव का है। जहाँ एक दलित व्यक्ति के हाथ का अंगूठा काटे दिए जाने का मामला सामने आया है। दलित टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गाँव के स्कूल ग्राउंड में उच्च जाति के लोग क्रिकेट मैच खेल रहे थे। मैच के दौरान एक दलित बच्चे ने गेंद उठा लिया, जिससे मैच खेल रहे युवक आगबबूला हो गए।

दलित बच्चे को अपमानित महसूस कराने के उद्देश्य से जातिसूचक गलियां देना शुरू कर दिया। इसी गहमागहमी के दौरान पीड़ित दलित बच्चे के चाचा धीरज परमार ने इस पर विरोध जताया। हालांकि मौजूद अन्य लोगों के समझाने-बुझाने से मामला शांत तो हो गया था, लेकिन इसके बाद शाम को ही धारदार हथियारों से लैस 7 लोगों के एक समूह ने धीरज और उसके भाई कीर्ति के घर हल्ला बोल दिया, और फिर एक आरोपी ने दलित युवक कीर्ति का अंगूठा काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित परिजनों के द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment