जयपुर में ‘बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्रों’ ने की सभा; संविदा सेवा नियम में शामिल करने की मॉंग

0

29 जून। राजस्थान में ‘बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्र’, रोजगार की माँग को लेकर एक बार फिर आंदोलनरत हैं। राजधानी जयपुर में सैकड़ों ‘विद्यार्थी मित्रों’ ने शहीद स्मारक पर एक सभा का आयोजन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके उन्हें संविदा सेवा नियम-2022 में शामिल किए जाने की माँग की। प्रदेशाध्यक्ष इंदुबाला राठौड़ ने मीडिया के हवाले से बताया कि राज्य की गहलोत सरकार विद्यार्थी मित्रों के धैर्य की परीक्षा ले रही है, लेकिन विद्यार्थी मित्र इस बार अपने हकों को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास शर्मा ने कहा कि वंचित विद्यार्थी मित्रों को संविदा सेवा नियम-2022 में शामिल किया जाना चाहिए।

इसकी माँग बार-बार की जा रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यार्थी मित्रों को इसके लिए आश्वस्त किया था। लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी वंचित विद्यार्थी मित्रों को मुख्यधारा में नहीं जोड़ा गया है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले संविदाकर्मियों को नियमित करने का वायदा किया था। अब जब अशोक गहलोत सरकार ने नए संविदा सेवा नियम-2022 बनाए तो प्रदेश के 6500 बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों को दरकिनार कर दिया गया। प्रदेश प्रवक्ता टेकचंद सागर, अयूब खान और बजरंग सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार जब तक बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्रों को रोजगार नहीं देगी तब तक आरपार की लड़ाई जारी रहेगी।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment