उप्र में रोजगार अधिकार अभियान का हुआ आगाज

0

5 सितंबर। संयुक्त युवा मोर्चा के बैनर तले प्रयागराज में पत्थर गिरजाघर में धरना प्रदर्शन कर युवाओं ने रोजगार अधिकार के लिए आवाज बुलंद की। युवाओं कहा कि रिक्त पदों को भरने के चुनावी वायदे व रोजगार संकट हल करने के प्रति सरकार कतई गंभीर नहीं है। चेतावनी दी कि अगर चुनाव के पूर्व सभी रिक्त पदों को भरने के ठोस कदम नहीं उठाए गए तो उसे इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।

प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए गए। राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में संसद के विशेष सत्र में रोजगार अधिकार के लिए विधेयक लाने, केंद्र सरकार एवं राज्यों में रिक्त पड़े एक करोड़ पदों को पारदर्शिता के साथ तत्काल भरने, आउटसोर्सिंग व संविदा व्यवस्था खत्म करने और रेलवे, बैंकिंग, पोर्ट, बीमा, बिजली-कोयला, शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में निजीकरण पर रोक लगाने, रोजगार सृजन के लिए संसाधनों की उपलब्धता के लिए ऊपर के एक फीसद अमीरों पर संपत्ति व उत्तराधिकार कर लगाने और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों पर जारी दमन पर रोक लगाने की अपील की गई।

मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों को भरने के चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई। अन्य प्रमुख मुद्दों में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 21 को शामिल कर शिक्षा आयोग का तत्काल गठन करने, परिषदीय विद्यालयों में रिक्त 1.26 लाख पदों को तत्काल विज्ञापित करने और कोविड के दौरान खत्म किए गए 1.39 लाख पदों को बहाल करने, टीजीटी पीजीटी के विज्ञापन 22 में सभी रिक्त पदों(25 हजार सरकारी आंकड़ा है) को शामिल करने, एलटी व प्रवक्ता (जीआईसी), पुलिस, तकनीकी संवर्ग आदि सभी विभागों के रिक्त पदों को तत्काल विज्ञापित करने, लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने और चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने जैसे मसलों को हल करने की अपील की गई।

प्रस्ताव पारित कर हापुड़ में अधिवक्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए वकीलों के प्रदेशव्यापी आंदोलन का समर्थन किया गया।

नागरिक समाज के संयोजक विनोद तिवारी, इविवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व हाईकोर्ट के अधिवक्ता के के राय, अधिवक्ता मंच के संयोजक राजवेंद्र सिंह, आइसा के सुनील मौर्या, सीटू के अविनाश मिश्रा, संघर्ष वाहिनी के विभूति विक्रम, नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे के डा. कमल उसरी, सामाजिक कार्यकर्ता अंशु मालवीय व आनंद मालवीय, स्त्री अधिकार संगठन की पदमा सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रतिनिधि संगीता पाल, मजदूर नेता रिशेश्वर उपाध्यक्ष, पेंशनर एसोसिएशन के योगेंद्र पांडेय, वाराणसी से आए युवा नेता योगीराज पटेल व हरीश मिश्रा, किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल, सबद से सुनीता, युवजन विद्यार्थी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश मौर्य समेत तमाम अधिवक्ता, ट्रेन यूनियन लीडर व जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने रोजगार अधिकार अभियान का समर्थन किया।

इस मौके पर युवा मंच के अनिल सिंह, संयुक्त युवा मोर्चा टीम उत्तर प्रदेश के सदस्य ई. राम बहादुर पटेल व रजत सिंह, अनिल पाल, शीतला प्रसाद ओझा, प्रमोद दुबे, राजेश पाण्डेय, प्रेमचन्द्र पटेल, नवनीत कुमार, शिवशंकर चन्द्रौल, रजत यादव, शैलेश यादव, धर्मराज यादव समेत सैकड़ों युवाओं की मौजूदगी रही।

– राजेश सचान


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment