27 मई। 26 मई को विभिन्न राज्यों में काला दिवस मनाने और विरोध प्रदर्शन की खबर हम पहले ही दे चुके हैं। उसके बाद भी ऐसी खबरों का आना जारी रहा। यह संयुक्त किसान मोर्चा और श्रमिक संगठनों के आह्वान को देश भर से मिले समर्थन और मोदी सरकार के प्रति बढ़ रहे जन असंतोष को ही दर्शाता है। हजारों स्थानों पर काला दिवस मनाया गया और विरोध प्रदर्शन हुए, ऐसे हरेक कार्यक्रम का अलग अलग समाचार देना संभव नहीं। लेकिन 26 मई के राष्ट्रीय विरोध दिवस की कुछ और झलकियां हम फोटो और वीडियो के रूप में दे रहे हैं –
वाराणसी के भगवानपुर में रामजनम के नेतृत्व में नारे लगाते गांव के लोग