पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज राजस्थान

0

पटना में राइटर्स इन रेजिडेंसी के दौरान कवि और लेखक, कृष्ण कल्पित के दुराचरन के विरुद्ध।

पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज राजस्थान वरिष्ठ कवि और लेखक कृष्ण कल्पित द्वारा पटना में ’नई धारा’ द्वारा प्रायोजित ’राइटर्स इन रेजिडेंसी’ कार्यक्रम के दौरान वहां निवास कर रही लेखिका के साथ यौन दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करता है। उनका स्त्री द्वेषी आचरण और अश्लील टिप्पणियां पूर्व में भी प्रकाशित हुए हैं तथा इनके विरुद्ध बुद्धिजीवी समाज और लेखक समुदाय की व्यापक कड़ी प्रतिक्रिया के बावजूद भी  कृष्ण कल्पित के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया है।

पीयूसीएल प्रगतिशील लेखक संघ,राजस्थान द्वारा श्री कल्पित को संगठन की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किए जाने तथा सभी मंचों से बहिष्कृत किए जाने के निर्णय की सराहना और समर्थन करता है। पी यू सी एल , राजस्थान भी उनके बहिष्कार की घोषणा करता है तथा राजस्थान के सभी महिला संगठनों तथा सामाजिक,साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थाओं से आह्वान करता है कि वे कृष्ण कल्पित का पूर्ण बहिष्कार करें तथा उन्हें किसी भी कार्यक्रम का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भागीदार नहीं बनाए।

पी यू सी एल का मानना है कि संगठनों तथा विशेषकर साहित्यिक संगठनों में महिलाओं की बढ़ती सार्वजनिक भागीदारी को स्वीकारने एवं सम्मान देने की भावना का आज भी अभाव है और पुरुषों की कुंठित भावना अनेक स्थानों पर प्रकट होती रहती है।अब समय आ गया है कि स्त्री गरिमा के प्रति असंवेदनशील तथा उन्हें वस्तु के रूप में देखने वाले लेखकों,कलाकारों व बुद्धिजीवियों का हर संभव तरीके से विरोध किया जाए तथा उनकी निंदा की जाए।

पी यू सी एल सभी संगठनों से यह भी आग्रह करता है कि वे संगठनों में लैंगिक संवेदनशीलता तथा यौन हिंसा व दुर्व्यवहार के प्रति अधिक जागरूक एवं सचेत बनाएं तथा यौन उत्पीड़न रोकथाम कानून 2016और विशाखा गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करें।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment