धरना स्थलों पर वैशाखी पर्व मनाया गया

0

13 अप्रैल। खालसा पंथ का स्थापना दिवस आज सिंघु बॉर्डर पर मनाया गया। जुल्म के खिलाफ लड़ते हुए हुए खालसा पंथ के लोग शहीद हुए थे उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। टिकरी बॉर्डर पर आज अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जिनमें किसानों-मजदूरों के साथ-साथ आसपास के लोगों ने भी भाग लिया। आज गाजीपुर बॉर्डर पर जलियांवाला बाग के शहीदों की याद में प्रभात फेरी निकाली गई और शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जलियांवाला बाग शहीद दिवस के अवसर पर सिंघू बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने किसानों को संबोधित किया, साथ ही मंच पर नाटक और गीत भी हुए।

सिंघु बॉर्डर पर सयुंक्त किसान मोर्चा के सहयोगी समाजसेवियों द्वारा आसपास के लोगों के लिए मेडिकल सेवाओं का एक सात दिवसीय कैम्प ‘सद्भावना मिशन’ आयोजित किया गया है। इस कैम्प में आज सिंघु धरने के आसपास के हरियाणा व दिल्ली के करीब दो सौ लोगों ने मेडिकल सेवाएं प्राप्त कीं। इस कैम्प में हर प्रकार की ओपीडी से लेकर सर्जन व अन्य प्रकार की सेवाएं विदेशी मशीनों के सहयोग से प्रदान की जा रही हैं। लोगो को दवाइयां व अनेक टेस्ट फ्री उपलब्ध हैं व विशेष रूप से आंखों का इलाज किया जा रहा है।

आंबेडकर जयंती पर दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में दलित-बहुजन पहुंचेंगे। इस दिन संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा संविधान बचाओ दिवस मनाया जाएगा, जिसमें सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत कई प्रमुख व्यक्ति किसानों के धरनों में शामिल होंगे।

 

Leave a Comment