युवा हल्ला बोल ने सुझाया मॉडल एग्जाम कोड

0

17 अप्रैल। युवा हल्ला बोल के राजस्थान प्रभारी रमन यादव ने पिछले हफ्ते बयान जारी कर दावा किया है कि यदि सरकार चाहे तो 9 महीने में छात्रों को सरकारी नौकरी दे सकती है। हाल ही में जारी युवा हल्ला बोल के मॉडल एग्जाम कोड का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि यह कोड एक तरीके से विशषज्ञों द्वारा निर्मित चार्टर है और परीक्षाओं को पारदर्शी, समयबद्ध तरीके से करवाने का एक माध्यम बन सकता है।

ज्ञात हो कि युवा हल्ला बोल संस्थापक अनुपम ने पूरे देश भर में परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों को ध्यान में रखते हुए इस एग्जाम कोड को लागू करने के लिए एक देशव्यापी मुहीम छेड़ी हुई है।

हाल ही में राजस्थान सरकार ने राज्य में भर्तियां, साक्षात्कार सहित आवेदन प्रक्रिया के सुदृढ़ीकरण को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्षों सहित सरकारी महकमों से चर्चा करेगी।

युवा हल्ला बोल पूरी गंभीरता से सरकार तक इस मॉडल एग्जाम कोड के विभिन्न सुझावों को पहुंचाएगा।

Leave a Comment