महाराष्ट्र में किसान संवाद यात्रा, जयपुर में किसान संसद, मप्र में जिलावार समन्वय समितियों का गठन

0

14 सितंबर। जहां 27 सितंबर को होनेवाले भारत बंद की तैयारियां जोरों पर हैं वहीं विभिन्न राज्यों में संयुक्त किसान मोर्चा के गठन और विभिन्न किसान संगठनों के एकसाथ आने का सिलसिला जारी है। भारत बंद की तैयारी के साथ-साथ आंचलिक और राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम भी चल रहे हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को औरंगाबाद से किसान संवाद यात्रा शुरू हुई जो महाराष्ट्र के गांवों और कस्बों से गुजरते हुए 21 सितंबर तक चलेगी। मध्यप्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा की ऑनलाइन बैठक सुश्री आराधना भार्गव की अध्यक्षता में हुई जिसमें मेधा पाटकर (नर्मदा बचाओ आंदोलन), डॉ सुनीलम (किसान मजदूर संघर्ष समिति) और बादल सरोज (अखिल भाररतीय किसान सभा) समेत 26 किसान संगठनों के नुमाइंदों ने भाग लिया। बैठक में लाखों की संख्या में परचे वितरित करने, श्रमिक व कर्मचारी संगठनों को जोड़ने तथा हर जिले में मोटर साइकिल रैली और बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। दूसरी तरफ काफी संख्या में किसान मंगलवार को सिंघू बार्डर पर पहुंचे। बुधवार को जयपुर में किसान संसद का आयोजन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here