भारत बंद के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के दिशा-निर्देश

0

27 सितंबर को भारत बंद के लिए दिशा निर्देश:

नाम/वर्णन(बैनर के लिए):

• “किसान विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ भारत बंद”
• मोदी करेगा मंडी बंद, किसान करेंगे भारत बंद
• नरेन्द्र मोदी, किसान विरोधी

तारीख/समय: सोमवार, 27 सितंबर, सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक

भारत बंद का मतलब: भारत बंद के दौरान देश में हर सार्वजनिक गतिविधि बंद रहेगी, जिसमें निम्नलिखित शामिल है:

• केंद्र और राज्य सरकार के सभी दफ्तर और संस्थाएं
• बाजार, दुकान और उद्योग
• स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और सभी तरह के शिक्षण संस्थान
• हर तरह का सार्वजनिक यातायात और निजी वाहन
• किसी भी तरह का सरकारी या गैर सरकारी सार्वजनिक फंक्शन

भारत बंद के दौरान निम्नलिखित को छूट होगी:

• अस्पताल, मेडिकल स्टोर, एंबुलेंस और कोई भी मेडिकल सेवा
• किसी भी तरह की सार्वजनिक (फायर ब्रिगेड, आपदा राहत आदि) या व्यक्तिगत इमरजेंसी (मृत्यु, बीमारी, शादी आदि)
• स्थानीय संगठनों द्वारा दी गई और कोई भी छूट

बंद के दौरान सुझाए नारे :

• मोदी करेगा मंडी बंद, हम करेंगे भारत बंद
• मोदी करेगा फसल की खरीद बंद, हम करेंगे भारत बंद
• मोदी करेगा राशन बंद, हम करेंगे भारत बंद
• किसान को सस्ती बिजली बंद, हम करेंगे भारत बंद
• जमाखोरी पर रोक बंद, हम करेंगे भारत बंद
• किसान ने कर ली मुठ्ठी बंद, हम करेंगे भारत बंद

कार्यकर्ताओं के लिए निर्देश :

1. बंद से पहले मीडिया के जरिए पूरी सूचना दी जानी चाहिए ताकि उस दिन पब्लिक को परेशानी ना हो। ट्रेड यूनियन और व्यापारी संगठन आदि को समय से सूचना दी जाए।

2. बंद से पहले स्थानीय स्तर पर सभी जन आंदोलनों, जन संगठनों और गैर बीजेपी राजनीतिक दलों को बंद में जोड़ने की कोशिश की जानी चाहिए।

3. बंद के दौरान लोगों को स्वेच्छा से सब कुछ बंद करने की अपील की जाए। किसी किस्म की जबरदस्ती नहीं की जाए। इस आंदोलन में किसी भी किस्म की हिंसा या तोड़फोड़ की कोई जगह नहीं है।

4. बंद वाले दिन संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बंद के समर्थन में कोई सभा आयोजित की जा सकती है। मोर्चे के मंच से कोई राजनैतिक नेता भाषण नहीं देगा। लेकिन बंद के समर्थन में अलग से मंच लगाकर कोई भी संगठन या पार्टी अपना आयोजन कर सकती है।

5. याद रखिए यह बंद किसान विरोधी सरकार के खिलाफ है, पब्लिक के खिलाफ नहीं। इस बंद के दौरान पब्लिक को कम से कम तकलीफ हो, इसका ध्यान हमें रखना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here