बुराड़ी अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी को 7 दिन में खोलने की मांग

0

31 जनवरी। दिल्ली के 850 बेड वाले बुराड़ी अस्पताल को खुले हुए लगभग 2 साल का लंबा समय हो चुका है लेकिन आज तक बुराड़ी की जनता यहां पर ओपीडी और इमरजेंसी की व्यवस्था से पूरी तरह से वंचित है। इतने लंबे समय बाद भी केजरीवाल सरकार बुराड़ी अस्पताल में इस सुविधा को चालू करवाने में पूरी तरह से नाकाम रही है।

स्वराज इंडिया के वार्ड नं.7 की महिला अध्यक्ष राधिका यादव ने कहा कि बुराड़ी अस्पताल में केवल कोरोना बेड उपलब्ध हैं जो कि लगभग पूरी तरह से खाली पड़े हैं। इस अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी सुविधा न होने के कारण बुराड़ी की जनता को अन्य बीमारियों के इलाज के लिए अपने नजदीक में अस्तपाल होने के बावजूद दूसरे अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी के लिए दूर भटकना पड़ता है, जिसमें इमरजेंसी की स्थिति में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

स्वराज इंडिया के प्रदेश अध्य्क्ष नवनीत तिवारी ने कहा कि बुराड़ी लगभग 10 लाख की आबादी वाला क्षेत्र है, यहाँ एक ओपीडी और इमरजेंसी की सुविधा वाला अस्पताल जरूरी है, लेकिन बुराड़ी के एकमात्र अस्पताल में भी ओपीडी और इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से लिखित मांग की है कि वे बुराड़ी अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी अगले सात दिन में शुरू करें, नहीं तो स्वराज इंडिया क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

केजरीवाल सरकार जो स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की बात दिल्ली में ही नहीं, दूसरे राज्यों में भी सरकारी खजाने के करोड़ों रुपए खर्च कर के प्रचार में करती है उसकी जमीनी हकीकत यह बुराड़ी अस्पताल बताता है।

– देवेंद्र शर्मा

Leave a Comment