20 करोड़ भारतीय परिवारों में एक या एक से ज्यादा महिलाएं इंटरनेट इस्तेमाल कर रहीं : सर्वे

0

9 मार्च। देश की महिलाओं को मजबूत बनाने में तकनीकी का भी बड़ा योगदान है। इस योगदान को समझने के लिए जब लोकल सर्कल्स ने सर्वे किया तो पता लगा कि दस साल पहले जिन भारतीय परिवारों में महिलाएं स्मार्टफोन/गैजेट का इस्तेमाल नहीं करती थीं, उनमें से हर तीन में से दो घरों में अब महिलाएं इनका इस्तेमाल बखूबी कर रही हैं। सर्वे के मुताबिक, बीते दस साल में ऐसे परिवारों की संख्या में पांच गुना इजाफा हुआ है। पहले जहां ऐसे परिवारों की तादाद 4 करोड़ थी, वहीं अब बढ़कर 20 करोड़ हो गई है।

महिलाएं स्मार्टफोन या गैजेट का इस्तेमाल परिवार/दोस्तों के संपर्क में रहने के लिए, सूचना पाने के लिए, शॉपिंग करने के लिए, पेमेंट करने के लिए, कंटेंट बनाने के लिए और बिजनेस चलाने के लिए कर रही हैं। बता दें कि डेलॉइट के मुताबिक, भारत में साल 2021 में मोबाइल यूजर्स की संख्या 1.2 अरब थी, जिनमें से 75 करोड़ लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं। यह सर्वे देश के 324 जिलों के बीस हजार परिवारों में किया गया था।

(NBT से साभार)


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment