होली में मस्जिद पर रंग फेंककर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

0

20 मार्च। यूपी में कई शहर सांप्रदायिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन ने प्रदेश में होली के दिन शांति और कानून व्यवस्थ्या बनाये रखने के लिए हरसंभव कोशिश की। बावजूद इसके राज्य के अलग-अलग इलाकों से अप्रिय घटनाओं का तांता सा लगा रहा। ताजा मामला संभल जिले का है, जहां होली के जुलूस के दौरान एक मस्जिद पर कुछ लोगों ने रंग डाल दिया। इस घटना के बाद दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ।

सम्भल जिले के खग्गूसराय में गड़बड़ी शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे हुई, जब कुछ अराजक तत्त्वों ने होली के जुलूस के दौरान मस्जिद पर रंग डाल दिया। सूचना मिलते ही मुस्लिम संप्रदाय के लोग एकत्र हो गए और इसका विरोध करने लगे। जुलूस में पुलिस की मौजूदगी में दोनों संप्रदायों के लोग आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद माहौल इतना खराब हो गया कि दोनों ओर से पथराव होने लगा। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। बवाल की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालात पर काबू पाया।

सूचना मिलते ही एडीएम केके अवस्थी व एएसपी आलोक कुमार जायसवाल भारी पुलिसबल व अर्धसैनिक बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया तथा बवाल करनेवालों को चिह्नित कर कार्रवाई के आदेश दिए। हालांकि, तब तक बवाल करनेवाले फरार हो चुके थे। होली के मौके पर हुई इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया।

इधर, संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान ने भी अपने ढंग से लोगों से शब-ए-बारात और होली का त्योहार सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने रंग के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों को उन इलाके में जाने से परहेज करने की अपील की, जहाँ होली खेली जा रही हो। सांसद ने कहा कि इससे माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से अपील की कि शहर में त्योहार के दौरान निगरानी बनाए रखें ताकि कोई अराजक तत्त्व सक्रिय न हो सकें।

Leave a Comment