दुनिया के प्रदूषित शहरों में गाजियाबाद दूसरे और दिल्ली चौथे नंबर पर

0

23 मार्च। दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में चार यूपी के हैं। जिन शहरों ने सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में जगह बनाई है उनमें गाजियाबाद, नोएडा, जौनपुर, बागपत हैं। गाजियाबाद को टॉप 10 प्रदूषित शहरों की सूची में दुनिया में दूसरा स्थान मिला है। स्विट्जरलैंड की संस्था IQAir ने यह रिपोर्ट जारी की है।

स्विट्जरलैंड की संस्था IQAir ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के आधार पर जो रिपोर्ट तैयार की है, उसमें यूपी के कुल 14 शहर शामिल हैं। लेकिन चार शहरों को प्रदूषण के कारण टॉप टेन में रखा गया है। यह रिपोर्ट वर्ष 2021 की है। इसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को मानक रखा गया है। दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर राजस्थान का भिवाड़ी है। वहाँ का एक्यूआई (AQI) 106.2 रहा था। गाजियाबाद का एक्यूआई 102 रहा।

IQAir की रिपोर्ट पर नजर डालें तो चौथे नंबर पर भारत की राजधानी दिल्ली है। इसके बाद यूपी के जौनपुर का पाँचवॉं स्थान है। वहाँ का एक्यूआई 95.3 रहा था। सातवें नंबर पर नोएडा है। वहाँ का एक्यूआई 91.4 और दसवें नंबर पर बागपत 89.1 एक्यूआई के साथ सूची में शामिल है। पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी इस सूची में 22वें नंबर पर है।

यूपी की राजधानी लखनऊ 16वें नंबर पर, इसके अलावा ग्रेटर नोएडा 87.5 एक्यूआई के साथ 13वें नंबर पर, कानपुर 83.2 एक्यूआई के साथ 20वें नंबर पर, वाराणसी 82.6 एक्यूआई के साथ 22वें नंबर पर, बुलंदशहर 80.8 एक्यूआई के साथ 24वें नंबर पर, मेरठ 80.6 एक्यूआई के साथ 25वें नंबर पर, 33वें नंबर पर अमरोहा 75 एक्यूआई, 36वें नंबर पर आगरा 73.4, 38वें नंबर पर मुजफ्फरनगर 73.3 एक्यूआई, 64वें नंबर पर हापुड़ 58.2 एक्यूआई के साथ है।

IQAir की रिपोर्ट में दुनिया के 6,475 शहरों का डाटा शामिल किया गया है। लेकिन कोई भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) के मानकों पर खरा नहीं उतरा है। मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 93 शहरों में PM2.5 निर्धारित स्तर से 10 गुना ज्यादा मिला है। मानक के अनुसार किसी भी शहर में PM2.5 का स्तर 5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

(‘प्रभात खबर’ से साभार)

Leave a Comment