राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने कुशीनगर से शुरू की परिवर्तन यात्रा

0

28 मार्च। बहुजनों के अधिकारों के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा लगातार आंदोलन चला रहा है। 26 मार्च से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में प्रियदर्शी अशोक सम्राट के जयन्ती समारोह के मौके पर राज्यस्तरीय परिवर्तन यात्रा की शुरुआत चौधरी विकास पटेल के नेतृत्व में गौतम बुद्ध के परिनिर्वाण स्थल कुशीनगर की ऐतिहासिक भूमि से शुरू की गयी।

यह परिवर्तन यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार तक जाएगी। यानी यह परिवर्तन यात्रा लगातार चलती रहेगी। जबकि 11 गंभीर मुद्दों को लेकर 22 मार्च से तीन चरणों में राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन भी जारी है। इस आंदोलन का पहला चरण 22 मार्च को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन के साथ सम्पन्न हो गया। वहीं दूसरे चरण में 18 अप्रैल को देश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर रैली प्रदर्शन होगा और आंदोलन के तीसरे चरण में 25 मई को भारत बंद किया जाएगा। इन्हीं गंभीर मुद्दों को लेकर परिवर्तन यात्रा के माध्यम से बहुजन समाज को जागृत किया जा रहा है।

(MN News से साभार)

Leave a Comment