मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं – बरकत अली

0

8 अप्रैल। पवित्र माह रमजान व नवरात्रि महापर्व के दौरान मानव सेवा को सबसे बड़ा धर्म मानते हुए वरिष्ठ समाजसेवी बरकत अली द्वारा उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर अनवरत फलाहार व अल्पाहार की व्यवस्था की जा रही है, जिसकी काफी सराहना हो रही है।

समाजवादी नेता व चिंतक डा. राममनोहर लोहिया की जन्मस्थली अकबरपुर के निवासी वरिष्ठ समाजसेवी बरकत अली अपने सामाजिक कार्यों के कारण अकसर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल पेश की है।

बरकत विगत दिनों में अकबरपुर रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कर चर्चा में आये थे। उन्होंने अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले मुस्लिम यात्रियों के लिए रोजा खोलने का इंतजाम भी किया है, तथा हिन्दू समुदाय के लोगों के लिए नवरात्रि पर फल आदि की व्यवस्था की है।

श्री बरकत का दावा है कि पूरे एक माह तक उक्त सेवा की जाएगी। रोजा खोलने के समय कई यात्रियों को श्री बरकत द्वारा सजाये गए स्टाल पर रोजा खोलते देखा जाता है जबकि पूरे दिन नवरात्रि महापर्व पर फल का वितरण किया जाता है। श्री बरकत के सराहनीय कार्यों की क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है।

Leave a Comment